Neeraj Chautala Arrested By Sonipat STF|बदमाश नीरज उर्फ चौटाला गिरफ्तार समेत हरियाणा की खबरें

2022-11-11 24

#SonipatStf #NeerajChautala #Gangster
शातिर बदमाशों पर लगाम लगाने की कवायद के बीच सोनीपत एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है। एसटीएफ ने सूचना के आधार पर जाल बिछाकर 50 हजार और 5 हजार के इनामी बदमाश नीरज उर्फ चौटाला को साथियों सहित गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने नीरज से 3 अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं, जिसमें 2 हथियार 32 बोर के और 1 हथियार 315 बोर का और 7 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।